कांग्रेस ने राजस्थान में अपनी पहली सूची देर रात को जारी कर दी है। काफी इंतजार के बाद कांग्रेस ने 200 में से 152 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें कांग्रेस ने 9 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है। 2013 में कांग्रेस ने 16 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे,जिसमें से कोई भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था। अभी 48 सीटों पर और नामों की घोषणा होना बाकी है जिसमें कुछ और मुस्लिम नाम शामिल हो सकते हैं। भाजपा ने अब तक जारी 162 लोगों की सूची में एक भी मुस्लिम नाम शामिल नहीं किया है। 2013 में भाजपा ने 4 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे जिसमें से 2 ने जीत दर्ज की थी। भाजपा ने अपने जीते हुए उम्मीदवार हबीबुर्रहमान का भी नागौर से टिकट काट दिया है और सरकार में मंत्री रहे युनूस खान को भी अब तक टिकट नहीं दिया है। हबीबुर्रहमान ने टिकट कटने के बाद भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन पकड़ लिया है और कांग्रेस ने उन्हें नागौर से उम्मीदवार भी बना दिया है।
कांग्रेस के मुस्लिम कैंडिडेट 1 हाकम अली, फतेहपुर 2 अमीन कागज़ी, किशनपोल 3 दानिश अबरार, सवाई माधोपुर 4 नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्कर 5 हबीबुर्रहमान, नागौर 6 शिव से अमीन खान 7 मकराना से जाकिर हुसैन गैसावत 8 चुरू से रफ़ीक़ मंडेलिया 9 पोकरण से सालेह मोहम्मद