राजनीति

जानिए राजस्थान में इसबार कितने मुस्लिम प्रत्याशी जीते

By khan iqbal

December 11, 2018

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं! कांग्रेस सरकार बनाने से लगभग 1 सीट पीछे है!

इस बार  कांग्रेस ने 15 और भाजपा ने 1 मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया था। भाजपा ने यूनुस खान को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने टोंक से चुनाव में उतारा था लेकिन यूनुस खान को हार का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस के 7 मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है ! बसपा से भी एक मुस्लिम प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।

मुस्लिम प्रत्याशी जो राजस्थान में जीते हैं

1.जाहिदा खान- कामां से 2.हाकम अली खान-फतेहपुर से 3.अमीन खान- शिव से 4.रफीक खान आदर्श नगर से 5.सालेह मोहम्मद पोकरण से 6.वाजिब अली बसपा नगर भरतपुर से 7.सवाई माधोपुर से दानिश अबरार 8.अमीन कागजी किशनपोल से