आज जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा फेमकॉन-2018 का आयोजन किया गया!
इसमें देश के विभिन्न स्थानों कोटा अहमदाबाद मुंबई दिल्ली बड़ौदा महाराष्ट्र से फिजियोथेरेपी कॉलेज के प्रिंसिप ने भौतिक चिकित्सा के महत्व बताए!
और आज मातृत्व दिवस यह संदेश दिया कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा ही सबसे अच्छी सुविधा है इसमें महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है!
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी की फिजियोथेरेपी विभाग के प्रिंसिपल डॉक्टर अतुल सिंह ने कहा कि फिजोथेरपी एक ऐसी चिकित्सा है जो बिना दवाइयों के दर्द को ठीक करता है !
फेमकॉन 2018 कार्यक्रम यह भारत देश में पहली बार जयपुर में हुआ है!