राष्ट्रीय

गंगा मैया का नक़ली बेटा मौज में असली बेटे स्वामी सानंद की 112 दिन के अनशन के बाद मौत

By khan iqbal

October 12, 2018

?गंगा मैया के सपूत स्वामी सानंद नहीं रहे?

111 दिनों के अनशन के बाद प्रोफ जीडी अग्रवाल ने गंगा कि अस्तित्व बचाने हेतु अपना दम तोड़ दिया। कल ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था और परसो से उन्होंने जल भी त्याग दिया था। गंगा के नाम पर आई सरकार को तनिक भी शर्म नहीं आयी।

नरेंद्र मोदी ने गंगा का राजनैतिक फ़ायदा तो ख़ूब उठाया पर काम के नाम पर मुँह फेर लिया!

करोड़ो भारतीय मानते है कि गंगा जल पवित्र है और प्रदूषित नही होता। भूतपूर्व IIT कानपुर के प्रोफेसर जी. डी. अग्रवाल व उनके शिष्यों ने इसका विज्ञान 1970 के दशक में सिद्ध किया था।

“नमामि गंगे” प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 20 हज़ार करोड़ की मंजूरी दी थी। अगर सरकार गंगा को लेकर थोड़ी भी गंभीर होती तो स्वामी सानंद द्वारा उठाए गए मुद्दे को चिन्हित कर काम शुरू करती। प्रधानमंत्री खुदको इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सक्रिय दर्शाते थे।

स्वामी सानंद का देहांत उन सभी झूठे वादों का पर्दाफाश करता है। इस घटना के बाद ये देश इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगा। इस गूंगी, बहरी बेनियत सरकार को जगा कर हमें स्वामी सानंद के सपने को पूरा करना होगा