जनमानस विशेष

कैबिनेट की पहली बैठक में ही होगा किसानों के क़र्ज़ माफ़ी का फ़ैसला-सचिन पायलट

By khan iqbal

December 15, 2018

राजस्थान में नई सरकार का गठन हो गया.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट होंगे.तीन दिन तक चली माथापच्ची के बाद आख़िरकार अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया गया है.कलरात हुई विधायक दल की औपचारिक बैठक में तमाम नेता मौजूद थे. उसके बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के तमाम नेता राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुँचे.राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों का कर्ज़ माफ़ किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो में किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे. गहलोत सरकार मंत्रिमंडल में 30 मंत्रियों के रहने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह की तिथि हालाँकि अभी तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि 17 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा.जिसमें देश के बड़े नेता समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुलगांधी भी शामिल होंगे.