राष्ट्रीय

उजड़ते देश की दास्ताँ बताता क़ब्रस्तान में खड़ा फाँसी के फंदे लटका हुआ पेड़,रुला देगा आपको

By khan iqbal

February 21, 2018

एक रात में तैयार किया गया ये कब्रिस्तान हर राहगीर को आवाज़ देकर अपने पास बुला लेता है,ओर दास्तान सुनाता है उन मज़लूमों कि जिन्हें सियासत की भट्टी में झोंक दिया गया।कब्रिस्तान के ठीक पास एक उजड़ा हुआ आशियाना भी मौजूद है जिसे देखकर आंखे आंसुओं से भर आती हैं कि सच्चाई का मंज़र क्या होगा कि जब एक परिवार को उजाड़ कर बरसों कि महनत से जमाई हुई दीवारें तोड़ दी जाती है और घर जला दिया जाता है। छात्र संगठन एस आई ओ कि ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी सम्मेलन “आत्म सम्मान की लड़ाई ओर भविष्य निर्माण के संकल्प”के साथ दो दिन बाद शुरू हो जाएगा जिसमे देशभर से हज़ारों छात्र ओर नोजवान पहुंच रहे हैं,देश के वर्तमान हालात पर एस आई के कार्यकर्ताओं द्वारा यह एक एक्ज़ीबिशन तैयार की जा रही है,इसकी सच्चाई और इसके दर्द को एक खुली आंख ही महसूस कर सकती है। आप ज़रूर दिल्ली पहुंचिए ओर इस ऐतिहासिक विद्यार्थी सम्मेलन का हिस्सा बनिए।