अजमेर में कांग्रेस सेवादल का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है.लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र कांग्रेस सेवादल का पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलगांधी ने भी शिरकत की. राहुल गांधी ने सेवादल सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि”आप लोगों को RSS के ख़िलाफ़ लड़ना है RSS देश को बाँटने का धर्मों को लड़ाने का काम करता है आप लाठी का जवाब गले मिलकर दो” उन्होंने कहा कि संसद में नरेंद्र मोदी से गले मिलकर मैंने अपने प्यार से उनकी नफ़रत को दबा दिया तो वो मेरे परिवार को गाली देते हैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन हम हिंदुस्तान के किसान मज़दूर ग़रीब को लेकर चलेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई भी उपस्थित थे